- ज्ञापन सौंपकर घटिया निर्माण कार्य का आरोप
फतेह लाइव, रिपेर्टर
जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव जयराम हांसदा ने पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर पोटका प्रखंड में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भवन की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने उपायुक्त को एक लिखित ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि सीएचसी भवन का उद्घाटन होने से पहले ही इसकी दीवारों में सामने और पीछे बड़े-बड़े दरारें आ गई हैं। यही नहीं, भवन की छत से भी पानी का रिसाव होने लगा है। हांसदा ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया स्तर के फ्लाईएश ब्रिक्स का इस्तेमाल किया गया, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने प्रशासन से तत्काल मामले की जांच कर दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की।
इसे भी पढ़ें : Dharmik Special : एक रामार्चा पूजा से हजार अश्वमेध यज्ञों के बराबर फल मिलता है
सीएचसी की हालत देख भड़की कांग्रेस, कार्रवाई की मांग
जयराम हांसदा ने कहा कि पोटका प्रखंड के लोग लंबे समय से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन सरकारी भवन बनने से पहले ही उसकी स्थिति चिंताजनक हो गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। कांग्रेस नेताओं ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर भवन निर्माण की गुणवत्ता की निगरानी क्यों नहीं की गई। ज्ञापन में मांग की गई है कि एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।