- स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान, छात्रों में दिखा उत्साह
- संगठन मंत्री ने युवाओं से जुड़ने की अपील की, आंदोलनों का किया जिक्र
- पेपर लीक के खिलाफ हालिया आंदोलन का भी किया उल्लेख
- शिक्षा, समाज और सेवा के लिए प्रतिबद्ध संगठन का दिखा जुनून
फतेह लाइव, रिपोर्टर
घाटशिला महाविद्यालय में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का 75वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक हर्ष राय ने किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को साझा किया। हर्ष राय ने बताया कि अभाविप की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी, जिसका उद्देश्य युवाओं को जागरूक कर एक सशक्त भारत का निर्माण करना है। आज यह संगठन न केवल देश का बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने संगठन के उद्देश्यों और अब तक किए गए आंदोलनों पर प्रकाश डाला।
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : जीसीजेडी हाई स्कूल में बाल संसद का गठन, प्रधानमंत्री और मंत्रियों ने ली शपथ
युवाओं को संगठित कर देश निर्माण की दिशा में काम कर रहा है अभाविप
इस अवसर पर अभाविप कोल्हान विभाग के संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा ने कहा कि संगठन से जुड़कर उन्हें गर्व महसूस होता है। उन्होंने बताया कि अभाविप ने न केवल विद्यार्थियों के अधिकारों के लिए बल्कि समाज और देशहित में भी कई ऐतिहासिक आंदोलन किए हैं। अनुच्छेद 370 हटाने के आंदोलन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह संगठन की दृढ़ इच्छाशक्ति का उदाहरण है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि आगामी सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। कार्यक्रम में पूर्व छात्र नेता विवेक महापात्रा ने भी परिषद के ऐतिहासिक आंदोलनों को याद किया।
इसे भी पढ़ें : Bokaro : उपायुक्त ने निभाई शिक्षक की भूमिका, छात्रों को बताया 26 जनवरी का इतिहास और दिया व्यक्तित्व निर्माण का संदेश
युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया
हर्ष राय ने बताया कि परिषद ने शिक्षा के क्षेत्र में होने वाली गड़बड़ियों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई है। हाल ही में यूजीसी नेट परीक्षा में कथित पेपर लीक के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि अभाविप सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहा है, जैसे आपदा राहत और रक्तदान शिविर आयोजित करना। कार्यक्रम में रोहित मुखी, तापस पाल, अंकित शर्मा, चितरंजन कुमार, मधु सिंह, अतनु कुमार, सुजल नमाता, सयान कुमार, प्रदीप सिंह, आशीष कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


