फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला के पास हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, संजीव कुमार सिंह बुधवार को अचानक रखा कॉपर आईसीसी के राखा कॉपर प्रोजेक्ट पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ आईसीसी के कार्यकारी निदेशक एवं यूनिट प्रमुख एस.एस. सेठी के साथ घाटशिला, झारखंड में एचसीएल/आईसीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में राखा खदान के एमडीओ साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड की खनन-पूर्व गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने राखा खदान के एजेंट (खान) कार्यालय में वर्षा जल संचयन कार्य का भी निरीक्षण किया.