फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शास्त्री भवन मंत्रालय में काफी देर तक जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने जी. किशन रेड्डी केंद्रीय खान मंत्री भारत सरकार से मुलाकात की और वर्ष 2019 से बंद पड़े जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र स्थित घाटशिला प्रखंड के मऊभंडार में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की इकाई इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (आईसीसी) का समेल्टर प्लांट एवं रिफाइनिंग को खोलने पर चर्चा की.
सांसद ने मंत्री को बताया की सांद्र अयस्क की कमी और वित्तीय कारणों के कारण प्लांट में प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है जिससे आदिवासी बहुल इस क्षेत्र में बेरोजगारी काफ़ी बढ़ गयी है. सांसद ने कहा बीते दिनों हैदराबाद में आयोजित सेमीनार में आप ने कॉपर को लेकर जो विजन प्रस्तुत किया वह सराहनीय है. वर्ष 2047 तक जब भारत को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विकसित भारत बनाने का संकल्प लेकर चल रहे है, देश में कॉपर की मांग छह गुणा तक बढ़ जाएगा.
विकसित भारत के निर्माण में कॉपर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. आप ने वर्ष 2030 तक देश में 5 मिलियन टन प्रतिवर्ष स्मेल्टिंग एंड रिफायनिंग कॉपर क्षमता के विजन को भी सेमीनार में प्रस्तुत किया था. इस संबंध में आप से कहना है की वर्ष 2030 तक 5 मिलियन टन स्मेल्टिंग एंड रिफायनिंग क्षमता के विजन को हासिल करने के लिए एचसीएल की मऊभंडार स्थित समेल्टर एंड रिफायनिंग प्लांट में दोबारा प्रोडक्शन शुरु कराना अत्यंत अनिवार्य होगा.
प्लांट में स्मेल्टिंग एंड रिफायनिंग की व्यवस्था पहले से मौजूद है. प्लांट स्वर्णरेखा नदी तट के किनारे स्थित है जिससे पानी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. रेल और नेशनल हाइवे की सुविधा मात्र कुछ किलोमीटर की दूरी पर है. प्लांट तक रेलवे कनेक्टिविटी है तथा मात्र 200 किलोमीटर की दूरी पर हल्दिया पोर्ट मौजूद है. दुर्भाग्यवश एचसीएल प्रबंधन आपके विजन के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है. मेरे द्वारा कई दफा समेल्टर एंड रिफायनिंग प्लांट को चालू करने की मांग करने के बाद भी अभी तक धरातल से कोई प्रगति नहीं दिख रहा है.
एचसीएल की कॉपर खदानों से उत्पादित होने वाले अयस्क को डायरेक्ट बेचा जा रहा है। ऐसे में आपका विजन को कैसे हासिल किया जा सकेगा.
मऊभंडार प्लांट में दोबारा प्रोडक्शन शुरु होने से आपका विजन भी पूरा होगा एवं आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. 10 जुलाई को आईटीसी मुंबई होटल में लोकसभा स्टैंडिंग कमेटी का बैठक हुआ था जिसका अध्यक्षता अनुराग ठाकुर ने किया था यह विषय भी सांसद ने मंत्री को अवगत कराया सांसद ने कहा माइंस के साथ-साथ प्लांट को खोलने की प्रक्रिया जारी रखें डीपीआर बनाएं और उसके साथ आगे की प्रक्रिया जारी रखें. मंत्री ने सांसद महोदय को अस्वस्थ किया. सांसद ने केंद्रीय मंत्री को घाटशिला आने का आमंत्रण दिया. मंत्री ने कहा लोकसभा सत्र खत्म होते ही घाटशिला आएंगे.
मंत्री ने आश्वासन दिया बहुत जल्द एचसील-आईसीसी प्लांट प्रोडक्शन शुरू होगा. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश साब, वरिष्ठ भाजपा नेता जोधन साब, चिराग शर्मा, हीरा कुमार, उपस्थित थे.