शांत मन ही सुख और आनंद कि अनुभूति कर सकता है, अशांति तो हमारी मुस्कराहट ही छीन लेती है : संजू बहन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदमा शाखा एवं विजया हेरिटेज 4th फेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित द्वादश ज्योतिर्लिंग आध्यात्मिक दर्शन मेले का आज भव्य समापन हुआ। समापन दिवस पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शिव आराधना एवं आरती के लिए सैकड़ों श्रद्धालु विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस आयोजन में बर्फ से निर्मित शिवलिंग ‘बर्फानी बाबा’ मुख्य आकर्षण का केंद्र बने रहे, जिसे देखने के लिए श्रद्धालु लगातार कतार में लगे रहे। इसके अतिरिक्त लक्ष्मी-नारायण, राधा-कृष्ण, एवं बाल रूप नंदलाल की भव्य और जीवंत झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
संध्याकालीन आरती के पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूरे परिसर को दीपमय और दिव्य वातावरण से ओतप्रोत कर दिया गया। चारों ओर भक्ति, शांति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए ब्रह्माकुमारी संजू बहन, गंगा बहन एवं शिवानी बहन ने विशिष्ट अतिथि ट्रैफिक डीएसपी नीरज, समाजसेवियों में लोकेश कथूरिया, विजय कुमार वर्मा, एम कृष्ण राव, शशि आचार्य, एवं सभी सम्माननीय अतिथियों को अंगवस्त्र एवं ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संजू बहन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शांत मन ही सुख और आनंद कि अनुभूति कर सकता है, अशांति तो हमारी मुस्कराहट ही छीन लेती है, आज के संघर्ष और भागदौड़ की जिन्दगी में बच्चे हो या बुढ़े आध्यात्मिक जीवन सैली हर व्यक्ति के जीवन के लिए आवश्यक है और परम शांति हमें शांति के सागर शिव परमात्मा के योग से सहज प्राप्त हो सकती है।
समापन अवसर पर सभी ने यह अनुभव किया कि यह मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं था, बल्कि यह एक आध्यात्मिक जागरण की प्रेरणा बना, जिसमें भक्तों ने आत्मचिंतन, भक्ति और दिव्यता का अनुभव किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं ने संस्था के कार्यों की सराहना की और भविष्य में इस तरह के आयोजनों की निरंतरता की कामना की।