फतेह लाइव, रिपोर्टर।
भाई- बहन के अटूट विश्वास, प्रेम व स्नेह का पावन त्यौहार रक्षाबंधन गुरुवार को जमशेदपुर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर की सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के सदस्यों ने संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह के मार्गदर्शन में बिरसानगर क्षेत्र के जोन नंबर 3 में नन्हें स्कूली बच्चों के संग रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस दौरान छोटी बच्चियों ने संस्था के सदस्यों के कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की। वहीं, संस्था के सभी सदस्यों ने छोटी बहनों को स्नेहपूर्वक उपहार भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस दौरान संस्था के चंद्रशेखर सिंह, त्रिदेव सिंह, राजेश सिंह, राकेश गिरी, बिरसानगर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष बबलू गोप, गौतम गोप, अभय पाण्डे, करमजीत सिंह ‘कम्मे’, पप्पू कुमार, सुमित सिंह, कुणाल शर्मा, पीयूष ईशु, राजा अग्रवाल समेत संस्था अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।