फतेह लाइव, रिपोर्टर।
श्री श्री सर्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बागबेड़ा कॉलोनी के एक गुट ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर यह मांग प्रशासन से रखी है की लाइसेंसी पवन ओझा को अविलंब हटाकर नया लाइसेंसी बनाया जाए, जिससे की पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो पाए. मंजू सिंह ने बताया कि यहां सारे विवाद की जड़ लाइसेंसी पवन ओझा ही हैं.
उन्होंने कहा कि एसडीओ साहब के द्वारा सारे विवाद को समाप्त करने के प्रयास को पवन ओझा ने ध्वस्त किया है. चारों व्यक्ति डीके मिश्रा, श्रीराम सिंह, सतीश कुमार व अशोक सिंह की उपस्थिति में एसडीओ साहब ने संयोजक मंजू सिंह के नेतृत्व में भूमि पूजन करने का निर्देश दिया था. जिसमें लाइसेंसी के साथ-साथ दोनों अध्यक्ष को सहयोग करना था. लेकिन भूमिपूजन के दौरान सारे प्रेस में भ्रामक समाचार के माध्यम से फिर से पूजा के माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया है. उनका मनसा शुरू से ही पूजा करने का नहीं पूजा बिगाड़ने का रहा है.
इसी कारण 17 अप्रैल को बनाये गये अध्यक्ष का विरोध भूमि पूजन के दिन किया. बागबेड़ा का प्रतिष्ठा को बार-बार धूमिल करने का उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है. उनके द्वारा दिए गए समाचार में पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में भूमि पूजन बताया गया, जो कि सरासर गलत है. हमारी प्रशासन से यह मांग है कि अविलंब इस बात की गंभीरता को समझते हुए नए अच्छे आदमी को लाइसेंसी बनाया जाए, जिससे की पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो पाए.
बागबेड़ा वासियों और शहर वासियों से भी इन लोगों की मनसा को उजागर करते हुए बताना चाहते हैं कि इन लोगों की मनसा शुरू से ही पूजा को कब्जा करने की रखी है. पूजा के चंदे को गलत इस्तेमाल करने का है और इसी कारण महिलाओं द्वारा 2022 में किए गए भव्य पूजा को ये लोग पचा नहीं पा रहे हैं और महिलाओं को मानसिक प्रताड़ना के साथ-साथ पूजा को हर समय बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं। मंजू सिंह ने सभी कॉलोनी वासियों से सहयोग की अपील की है.


