ड़ेंगू के बढ़ते मरीज़ों की संख्या को लेकर आगाज के सदस्य प्लेटलेट्स दान के लिये तैयार
फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सामाजिक संस्था आगाज के संस्थापक अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता इंदरजीत सिंह ने शुक्रवार को ब्लड बैंक में जाकर प्लेटलेट्स दान किया. जैसा कि ज्ञात है ज़िले में लगातार ड़ेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं. कई मरीज़ों को प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ रही है. ब्लड बैंक द्वारा इंदरजीत सिंह से संपर्क किया गया. इंदरजीत सिंह ने ब्लड बैंक जाकर प्लेटलेट्स दान किया.
इससे पूर्व भी इंदरजीत सिंह 15 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं. इंदरजीत सिंह ने कहा कि ज़िले में बढ़ते ड़ेंगू मरीज़ों की संख्या को देखते हुवे आगाज के सदस्य आवश्कता अनुसार लगातार प्लेटलेट्स दान और रक्तदान कर रहे हैं, जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा. इस दौरान हौंसला अफजाई के लिये राजवीर भाटिया, अमनजोत सिंह, मनीष कुमार, सुखदेव सिंह गोल्डी, ब्लड बैंक से अर्जित सरकार, मनोज महतो उपस्थित रहे.