फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत रविवार सुबह एलबीएसएम कॉलेज के पास दुकान में चोरी करते रंगे हाथ लोगों ने चोर को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं एक अन्य फरार होने में कामयाब रहा. दुकानदार ने बताया कि वे रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे.
दूसरा साथी हुआ फरार
तभी रविवार सुबह चोरों ने उनके दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया. दुकान के अंदर हलचल देख स्थानीय निवासी को शक हुआ. शक के आधार पर दुकान के समीप पहुंचे तो देखा अंदर में एक चोर चोरी कर रहा है. लोगों को देख दूसरा चोर फरार हो गया. पहले लोगों ने पकड़ कर उसकी दम तक धुलाई की. उसके बाद पुलिस को सौंप दिया गया.


