फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बुधवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) में विघ्नहर्ता प्रभु श्रीगणेश की पूजा हुई। श्रीगणेश की पूजा के बाद मंदिर के शिखर पर सुशोभित होने वाले 131 किलो वजनी पीतल के चक्र का भी पूजन हुआ। चक्र अधिष्ठापन का कार्य अपराह्न दो बजे पूर्ण हुआ।
इसके पूर्व मंदिर परिसर में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की यजमानी में श्री गणेश जी और चक्र का विधि विधान से पूजन किया गया। पूजन के उपरांत उपस्थित लोगों में श्रीगणेश को प्रिय मोदक (लड्डू) का प्रसाद वितरण किया गया। मुख्य पुजारी पंडित विनोद पांडेय थे। उनकी सहायता के लिए अजय तिवारी और राकेश ओझा भी मौजूद रहे।
इस मौके पर उपस्थित लोगों में आशुतोष राय, अशोक गोयल, साकेत गौतम, असीम पाठक, विवेक तुल्सयान, आशू डोडररका, शंभू सिंह, शिव शंकर सिंह, मनोज सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, अमित शर्मा, अमृता मिश्रा, अजय कुमार, मंजू सिंह, कविता परमार, राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।