फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिखों के 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीद दिवस की 350वीं शहादत वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में समर्पित ऐतिहासिक शहीदी जागृति यात्रा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टेल्को गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाया और श्रद्धा भाव से अरदास की।
इसके बाद वे शहीदी जागृति यात्रा की रवानगी में भी सहभागी बने। रघुवर दास ने गुरु महाराज से झारखंड की उन्नति, शांति और समृद्धि की कामना की तथा कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत पूरी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। इस दौरान भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी भी मौजूद रहे।