फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बर्मामाइंस मुखी बस्ती में बुधवार देर रात तड़के एक फिर दर्दनाक हादसा हुआ था. इस हादसे में युवक की मौत हो गयी थी. घटना के बाद आक्रोशित बस्तीवासियों ने बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी गेट के पास सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
जानकारी के अनुसार 11 सितंबर की सुबह करीब 4:00 बजे एक ट्रक संख्या जेएच05एके5732 ने नामदा बस्ती निवासी शरणजीत सिंह को कुचल दिया था. गुरुवार शाम तक पुलिस प्रशासन को इसे लेकर जूझते देखा गया. बताया जाता है कि शरणजीत सिंह सुबह अपने परिजन को स्टेशन से लाने के लिए घर से निकला थे.
इसी दौरान ट्रक ने उनकी स्प्लेंडर बाइक को टक्कर मार दी और करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. हादसे में शरणजीत की मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. उसका शव पुलिस ने उठवा लिया, लेकिन भीड़ के आक्रोश को वह नहीं रोक पाई. डीसी साहब यहां सुबह शाम बड़े वाहन जमशेदपुर की जनता को जाम लगाकर परेशान करते हैं. कभी यहां इससे निजात के लिए फ्लाई ओवर कम्पनी ने बनाया था. फिर दुर्गापूजा मैदान को भी कब्जे में कर लिया और भी कई दास्तां हैं, लेकिन जनता कंपनी के इन नियमों को लेकर रोजाना सुबह रात पीस रही है. जाम और प्रदूषण से लोग मर रहे हैं?