फतेह लाइव, रिपोर्टर।
जिला बार संघ जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर अपने न्यायिक कार्यों को संपादित किया. यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिला में अधिवक्ताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में किया गया. घटना यह थी कि हापुड़ जिला के न्यायालय में प्रियंका त्यागी अधिवक्ता के ऊपर झूठे मुकदमे को हटाने के लिए अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया था. उस पर अंचलाधिकारी सत्येंद्र सिसोदिया ने बेरहमी से लाठी चार्ज करवा दिया.
इसी के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर न्यायिक कार्य से वहां लोग अलग रहे. इसी के आलोक में राज्य बार काउंसिल झारखंड के द्वारा गत 2 सितंबर को सभी जिला बार संघ को एक चिट्ठी आई की दिनांक 4 सितंबर को सभी अधिवक्ता काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस विरोध प्रदर्शन में अधिवक्ता रामजीत पांडे, मिथिलेश सिंह, हेमंत कुमार, रमेश प्रसाद, अक्षय कुमार झा, राजीव रंजन, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, अमित कुमार तिवारी के साथ बहुत सारे अधिवक्ता मौजूद थे.