भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव ने बहुत ही सनसनी भरा बयान देकर उग्र भावना को बढ़ाया है, इससे राहुल गाँधी के उपर जान का खतरा बढ़ गया है
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में बिष्टुपुर थाना पहुंचा. कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के प्रवक्ता प्रिंटू महादेव के द्वारा टीवी चैनल के डिबेट में राहुल गांधी के सीने पर गोली मारने की बात कह कर दहशत भरा माहौल फैला दिया है. इसके खिलाफ एफआईआर आवेदन पत्र बिष्टुपुर थाना प्रभारी को जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने सौंपा.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा है कि भाजपा के प्रवक्ता ने गंभीर बात कह कर राहुल गांधी के जान माल पर खतरा बढ़ा दिया है. इसके लिए हर हाल में भाजपा संगठन दोषी होगा. लोकतंत्र में इस तरह की बातों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए.