फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में विजयादशमी के अवसर पर बागुनहातू फुटबॉल मैदान में श्री श्री रावण दहन समिति द्वारा आयोजित भव्य रावण दहन महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
बरसात के बावजूद मैदानों में उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। बागुनहातू में भक्तिमय वातावरण, गीत-संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।
अपने संबोधन में श्री काले ने कहा कि विजयादशमी केवल प्रतीकात्मक रावण दहन नहीं है, बल्कि यह हमारे भीतर के अहंकार, स्वार्थ, अन्याय और नकारात्मक सोच के विनाश का संदेश भी देता है। आज के समय में इस पर्व से प्रेरणा लेकर हमें सत्य, सद्भाव, अनुशासन और एकता की ज्योति समाज में प्रज्वलित करनी होगी। तभी यह पर्व अपने वास्तविक उद्देश्य को पूरा करेगा। काले ने सफल आयोजन हेतु दोनों समितियों और सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक साधुवाद व बधाई दी।
आयोजन में इनका रहा विशेष योगदान
अनुभव सिंन्हा, शशि बीर राणा, लालटु डे, मछिन्दर निषाद, हरदीप सिंह, राजु कालिन्दी, सुरेन्द्र दास, कमल नामता, पंचानन्द, दीपक कर्मकार एवं अन्य।