फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत रामदास भट्टा निवासी फिरदौस गद्दी का 8 वर्षीय पुत्र आरिश गद्दी गुरुवार शाम लापता हो गया. परिजनों ने जब उसकी खोजबीन शुरू की और आस–पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो आरिश एक अज्ञात युवक के साथ जाता हुआ दिखाई दिया. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना बिष्टुपुर पुलिस को दी और आरिश को तलाश शुरू की.
आरिश की तलाश करते हुए परिजन गालूडीह स्थित टोल प्लाजा पहुंचे जहां टोल प्लाजा कर्मियों ने परिजनों को बताया कि एक कार में बच्चे को लेकर जाते हुए देखा गया. परिजन आरिश को तलाश कर रहे है. आरिश के अपहरण की आशंका जताई जा रही है.
आरिश बिष्टुपुर नरभेराम हंसराज पब्लिक स्कूल की कक्षा तीसरी का छात्र है. वहीं पिता फिरदौस इलेक्ट्रिशियन का काम करते है। आरिश की एक छोटी बहन भी है. पिता ने बताया कि आरिश शाम 6 बजे तक घर के पास ही खेल रहा था. इसके बाद जब घर वालों ने उसे नहीं देखा तो इसकी तलाश शुरू की गई.
पास ही एक निर्माणाधीन भवन में काम करने वाले मजदूर ने बताया कि आरिश को एक व्यक्ति के साथ जाते देखा. इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की गई। जांच में दिखा कि आरिश को एक व्यक्ति शाम 7.45 बजे अपने साथ ले जा रहा है. इधर, पुलिस भी आरिश की तलाश कर रही है.


