फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावां जिले में कल देर रात सागर राणा के आत्महत्या मामले को लेकर आज सुबह हुए सरायकेला थाने के घेराव को लेकर परिजनों का उबाल थाना प्रभारी नीतीश कुमार को हटाने के बाद ही शांत हुआ.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के साकची थाने में मोबाइल की गुमशुदगी मामले में पूछताछ से आहत नाबालिग सागर राणा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मामले में सरायकेला के एसपीओ दिनेश साहू के दबाव और पुलिस के नाम पर 50 हजार घूस मांगे जाने की बात राणा की आत्महत्या के बाद चर्चा में आई.
इसके बाद आज सुबह स्थानीय लोगों ने सरायकेला थाने का घेराव करते हुए दिनेश साहू की गिरफ्तारी के साथ थाना प्रभारी नीतीश कुमार को हटाने की मांग पर अड़ गए.लगभग 4-5 घंटे के धरने के बाद एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने दिनेश साहू की गिरफ्तारी और थानेदार को हटाने की बात कही जिसके बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया.
देर शाम सरायकेला थाने में अर्जुन उरांव की पोस्टिंग भी कर दी गई.इस बीच यह खबर वायरल होने लगी कि नीतीश कुमार को निलंबित किया गया है जबकि जांच प्रभावित न हो इसलिए नीतीश के जगह अर्जुन को नया थानेदार बनाया गया है.