फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में जेम्को छठ घाट पर उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा का समापन हो गया. इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया से आए एलेक्स जेंडा ने छठ घाट का दौरा किया और सभी व्रतधारियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने स्थानीय कंपनी में कार्यरत होने के दौरान छठ पूजा के महत्व और संस्कृति को समझने का अवसर प्राप्त किया.

समिति के अध्यक्ष कंचन सिंह ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर महेश प्रसाद, करनदीप सिंह, मुन्ना देवी, प्रभात, दिलीप, अनिल प्रकाश सहित कई अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.



