फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में आज़ादनगर थाना और इससे सटकर सरायकेला जिले में कपाली ओपी अंतर्गत एक बड़ा स्कैम का खुलासा हुआ है, जानकारी देते हुए इन्वेस्टर्स ने बताया ग्लोबल ट्रेवल्स नाम की एक वेबसाइट है. इस वेबसाइट में हज़ारों लोग लाखों रुपया इन्वेस्ट किए हुए हैं. यह वेबसाइट इस प्रकार से काम करती है कि इसका लिंक अगर किसी और को भेजा जाए और वह रेजिस्टर्ड करके रुपया इन्वेस्ट करता है तो पहले वाले यूजर्स को भी इसका फायदा मिलेगा.
इसी तरह लोग नेटवर्क जैसे जुड़ते गए. इसमें मिनिमम 1800 रुपया और मैक्सिमम लाख रुपया वेबसाइट में ट्रांसक्शन करना पड़ता है. लकी ड्रा के ज़रिये लोगों को फ्रिज, कूलर, एसी, गोल्ड कॉइन समेत अन्य सामान दिया जाता है. देर रात वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन आया कि किसी कारणवश रेडीम नहीं होगा जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में इन्वेस्टर ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित जेसु भवन के पास शॉपिंग सेंटर अपार्टमेंट पहुंचे, जहाँ ऑफिस था.
वहां ऑफिस में जब कोई नहीं मिला तो लोग पैनिक हो गए जिसके बाद गुस्साए लोग ऑफिस में तोड़फोड़ किए और वहां रखा फ्रिज, ए सी, यहाँ तक की बल्ब और पंखा भी अपने साथ ले गए. बताया जा रहा है कि इसका एक ऑफिस कपाली टीओपी में भी है. वहां भी इन्वेस्टर ने काफी हंगामा किया है, सूचना है कि करोड़ो का स्कैम हुआ है.


