फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के पक्ष में वोट अपील करने राज्य के मुख्यमंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन शुक्रवार को नरसिंहगढ़ हाट मैदान पहुंचे. सभा में मौजूद महिला – पुरुषों को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन का नाम लिए बिना कहा कि झामुमो का बैल है और अब भाजपा का खेत जोत रहा है. भाजपा प्रत्याशी के बारे में सीएम ने कहा कि उनके चाल -ढाल से आप सभी परिचित हैं.

पार्टी प्रत्याशी सोमेश सोरेन को मृदुभाषी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमेश को आप सब भारी मतों से जीताइये. ये अपने पिता स्व रामदास सोरेन के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे. सीएन ने कहा कि सोमेश के पीछे हम सभी है ही, घाटशिला के विकास के लिए बाकी काम हम करेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के उद्योगों में 75% स्थानीय युवा -युवतियों को रोजगार मुहैया करवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह अबुआ सरकार है. महिलाओ के उत्थान के लिए ढाई हज़ार देती है सरकार, बिजली बिल माफ़ कर चुकी है सरकार.
मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि अब उपचुनाव आखिरी पढ़ाव पर है. धन बल और छल बल वाले लोग आएंगे वोट माँगने के लिए, उन्हें भगाना होगा. सीएम ने कहा कि अलग झारखंड राज्य आंदोलन में शहीद होने वालों के बच्चे अब बड़े और मजबूत कंधा वाले बन चुके हैं. ये झारखंड की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंडियों की आदत है – हां तो हां और ना तो ना.
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि टैक्स बढ़ा कर महंगाई बढ़ा दी है. आम आदमी के दैनिक उपयोग के हर सामान पर टैक्स कगाकर महँगा कर दिया है केंद्र ने. आम आदमी परेशान है. अंत में सीएम हेमंत ने मतदाताओं से आग्रह किया कि 11 तारीख को क्रम संख्या – 2 पर बटन दबाकर झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन को विजयी बनाएं.


