फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को स्थित भुवनेश्वरी मंदिर के नजदीक Drift Dance Studio का उद्घाटन आज सम्पन्न हुआ. उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश कुमार, सी जी पी सी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, युवा सिख नेता सतबीर सिंह सोमू, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.

उपस्थित सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
स्टूडियो के संचालक गुरदयाल सिंह ने जानकारी दीं कि स्टूडियो में नृत्य की हर शैली को सिखाया जाएगा. साथ ही फिटनेस को लेकर जुंबा और योगा का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही युवाओं को पगड़ी बांधना भी सिखाया जाएगा. आगमी 10 दिसंबर तक नि:शुल्क प्रवेश रहेगा एवं समय समय पर स्टूडियो में प्रोत्साहन कार्यक्रम कराए जाएंगे. उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने स्टूडियो के संचालक गुरदयाल सिंह को बधाई दी.

उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से युवा समाजसेवी दमनप्रीत सिंह,चंचल भाटिया,आग़ाज़ के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, झामुमो के युवा नेता सिमरन भाटिया,सुरेंद्र सिंह शिंदे,आशा सिंह, लवली गिल, युवा इन्फुलेंसर तनवीर एहसान, आरव सागर, तुषार दासगुप्ता, सुबोध गोराई, सन्नी बल, अवतार सिंह, बलजीत सिंह आदि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.


