फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के बाहर बुधवार दोपहर छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस घटना में स्कूल का छात्र तौसीफ खान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को तत्काल इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार, स्कूल की छुट्टी के दौरान तौसीफ और आरोपी छात्र सीढ़ियों से उतर रहे थे। इसी बीच दोनों के बीच हल्की टक्कर हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र ने फोन कर अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। स्कूल के गेट के बाहर पहुंचते ही आरोपियों ने तौसीफ के साथ मारपीट शुरू कर दी और इसी दौरान तौसीफ की पीठ पर चाकू से वार कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने स्कूल परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।


