बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर झारखंड भाजपा प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले की प्रतिक्रिया
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड और अभूतपूर्व जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और ‘विकसित भारत’ के संकल्प पर जनता के अटूट भरोसे का सशक्त संदेश है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जाति-आधारित राजनीति, नकारात्मकता और भ्रम फैलाने वाली प्रवृत्तियों को सिरे से नकारते हुए विकास, स्थिरता और सुशासन के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला दिया है।
घाटशिला उपचुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री काले ने कहा कि भाजपा हर जनादेश का सम्मान करती है। यह परिणाम हमारी आत्मसमीक्षा का अवसर है और पार्टी बूथ स्तर तक संगठन को और सशक्त करेगी, जनता से संवाद को विस्तृत करेगी तथा स्थानीय मुद्दों पर अधिक दृढ़ता से कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत स्वाभाविक है, परंतु जनता की सेवा और विकास के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता हमेशा अडिग रही है और आगे भी रहेगी।
श्री काले ने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार में एनडीए विकास की गति को और तेज करेगा तथा झारखंड में भाजपा जनता के भरोसे पर खरा उतरते हुए आने वाले समय में और अधिक मजबूती तथा नई ऊर्जा के साथ उभरेगी।


