फतेह लाइव, रिपोर्टर।










इडिया वुडलाईन लिमिटेड ने अपने प्रमुख ब्रांड कलेक्टिव लग्जरी लैमिनेट का डीलर मीट बुधवार को बिष्टुपुर में आयोजित किया गया। कंपनी के प्रबंध निदेशक मनव कठुरैआ की उपस्थिति में मीट का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर, मलिक प्लाईवुड एंड डेवेलपर्स प्रा लि के सुमित मलिक सहित अन्य साझेदार भी मौजूद थे। समारोह में झारखंड का डिस्ट्रीब्यूटर मलिक प्लाइवुड एंड डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को बनाया गया.
इस महत्वपूर्ण मीट में कंपनी ने अपने डीलरों के साथ संवाद करने और उनकी तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं बनाई। मानव कठुरैआ, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, ने इस मौके पर एक मोटिवेशनल स्पीच दी और उन्होंने डीलरों को कंपनी के उद्देश्यों और लक्ष्यों के प्रति उनके सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर बात की।
सुमित मलिक ने भी इस मौके पर अपने अनुभवों और विचारों को साझा किया। वह डीलरों के साथ सहयोग करने के लिए अपनी कंपनी की निष्कर्ष इच्छा व्यक्त करते हुए दिखे।
इस मीटिंग में कंपनी ने अपने उत्पादों और सेवाओं की नई विशेषताओं की भरपूर प्रस्तुति की और डीलरों से उनके अनुभवों का सुना। इसके अलावा, कंपनी ने डीलरों के साथ वित्तीय योजनाओं और सहयोग की चर्चा की, जिसका उद्देश्य उनके व्यवसाय को मजबूती देना था।
इस समागम का मुख्य उद्देश्य था कि डीलर और कंपनी के बीच साझेदारी को बढ़ावा दिया जाए और विपणन नेटवर्क को मजबूत बनाया जाए। कंपनी के इस सफल डीलर मीटिंग के बाद उम्मीद है कि डीलर और कंपनी का साथीत्व और विस्तार से मजबूत होगा, जिससे कंपनी के उत्पादों की बिक्री और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। इस अवसर पर कंपनी के महाप्रबंधक रविकांत तिवारी भी उपस्थित थे.