फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिरसानगर पुलिस ने विजयानगर में हुई चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। गुरुवार को थाना प्रभारी संतोष कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चोरी में शामिल दो आरोपियों विकास दास (23) और रोहित गोराई (24) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपी बिरसानगर रोड नंबर 3 के निवासी हैं।
पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें दो नाक की फुली, एक नथुनी, चांदी का पायल, चांदी की हाथ की मेहंदी, मोबाइल फोन, 5 और 10 रुपये के सिक्के तथा एक बैग शामिल हैं। यह सामान अशोक कुमार मोर्या के घर से चोरी किया गया था। आरोपियों ने घर का ताला तोड़कर कुल 1 लाख 20 हजार रुपये के जेवरात और नगदी की चोरी की थी।


