फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में 21 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल झारखंड सरकार के गृह सचिव अविनाश कुमार से उनके कार्यालय में मिला। इस दौरान उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए उन्हें शॉल एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। समाज की ओर से उन्हें ज्ञापन सौंपकर झारखंड राज्य में रहने वाले सिखों को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र देने की मांग की गई, ताकि सिखों को आरक्षण का लाभ मिल सके।
गृह सचिव अविनाश कुमार ने इस पर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में सीजीपीसी प्रधान के अलावा चेयरमैन एवं झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह, झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के प्रधान गुरचरण सिंह बिल्ला, गुरनाम सिंह, सुरजीत सिंह खुशीपुर, कुलदीप सिंह बुग्गे, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, त्रिलोचन सिंह, सोनी सिंह, अमरीक सिंह, मनजीत सिंह औलख, रणजीत सिंह, नवदीप सिंह संधू, सरबजीत सिंह काकू, गुरचरण सिंह आदि कई लोग शामिल थे।