कॉमन ग्रेड स्ट्रक्चर के तहत 400 मैनपावर का समझौता होने के बाद भी हटाने पर जताया आश्चर्य
संजीव चौधरी को बोलना पड़ा कि अब अति हुई तो इसे प्रबंधन का एकतरफा फैसला माना जाएगा
वायदा किया कि तबादला या कोई और भय दिखा कर एसएसएस के लिए बाध्य किया तो यूनियन स्टैंड लेगी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा वर्कर्स यूनियन की सोमवार को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में हुई. कमेटी मीटिंग में टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन के कर्मचारियों को भयभीत कर नौकरी छोड़ने के लिए बाध्य किए जाने का मसला खूब उठा. सरोज सिंह समेत जो भी कमेटी मेंबर बोले, उन्होंने ट्यूब का जिक्र जरूर किया. ट्यूब डिवीजन में एसएसएस लाया गया है जो ईएसएस और वीआरएस जैसी योजना है. ट्यूब के कमेटी मेंबर सरोज सिंह ने ट्यूब के कर्मचारियों का दुखड़ा सुनाना शुरू किया तो पूरे हाउस का माहौल गमगीन हो गया.
बताया कि ट्यूब ने करोड़ों रुपए का निवेश कर ऐसी मशीनें लगाई गई है जिनका उपयोग नहीं किया गया. बाकायदा इसकी सूची जारी की. बताया कि अदूरदर्शी तरीके से निवेश हुआ जो नुकसानदायक रहा. अब उसकी सजा कर्मचारी भुगत रहे हैं. सरोज ने यूनियन के सभी ऑफिस बेयरर को अपने संबोधन की लिखित प्रति भी दी. ट्यूब पर कमेटी मेंबरों का रोष को टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू भांप गए.


