फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के धालभूम क्लब साकची में लॉयर्स डिफेंस की ओर से महान विभूति देश रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस पर अधिवक्ता दिवस का आयोजन एक दिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम के तहत किया गया. इस संगोष्ठी का विषय था वर्तमान समय में अधिवक्ताओं की समाज में भूमिका.

आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड स्टेट बर काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला, जमशेदपुर जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं महासचिव के साथ-साथ तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अम्बष्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता जयप्रकाश, जितेंद्र सिंह और जिला बार संघ के वर्तमान महासचिव कुमार राजेश रंजन मंच पर आसीन थे.
मंच का संचालन लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया. सभी वक्ताओं ने आज के विषय पर अपना पक्ष रखा. अधिवक्ता अमित कुमार ने सभी का स्वागत किया. अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने अधिवक्ताओं को जो भी सुविधा मिल रही है. उस पर चर्चा की. अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने पांच प्रस्तावों को सभागार में रखा.
प्रथम अधिवक्ताओं के आवास के लिए भूमि आवंटन हो. एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू हो. पुराने और नए कोर्ट में जो भी प्रपत्र बिकते हैं. वह जिला बार संघ के द्वारा बेचा जाए, जिससे अधिवक्ताओं को लाभ हो. अधिवक्ताओं को मिल रही मेडिकल सुविधा सुचारू रूप से मिले. अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगों पर भी चर्चा हुई. महासचिव ने मंच से कहा की वह लॉयर्स डिफेंस के कार्यों से खुश हैं और वह सदैव उनके साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलेंगे और अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए कार्य करेंगे.
मुख्य अतिथि ने पूरे मंच से कहा कि वह लॉयर डिफेंस को झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से मनोनीत करते हैं और उनके कार्यों की सराहना करते हैं. अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव एवं अक्षय कुमार झा को पूर्व में बनाए गए एडवोकेट्स वेलफेयर फंड ट्रस्टी कमेटी के पेंशन कमेटी के रूप में काम करने हेतु रखा गया है. वह उनका सहयोग भी करेंगे और ज्यादा से ज्यादा अधिवक्ताओं को लाभ मिले इसके लिए वह कार्य करेंगे.
अंत में अधिवक्ता अनंत को कार्यकारिणी सदस्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ. तदोपरांत सभी अधिवक्ताओं ने भोजन का आनंद लिया. मुख्य रूप से लॉयर डिफेंस के अधिवक्ता नवीन प्रकाश, विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार, अक्षय कुमार झा, राजीव रंजन, रविंद्र कुमार, नीरज कुमार, विद्युत नंदी, आशीष कुमार दत्ता, दीपक सिंह, संजीव कुमार झा सभी ने मिलकर कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया और इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के लगभग 500 से अधिक वक्त मौजूद थे.


