फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां बागबेड़ा थाना क्षेत्र के संजय नगर नाला के पास से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. गिरफ्त में आये अपराधियों में परसुडीह का रहने वाला मो. वाजिद (20), मकदमपुर का मो. राज (19) और मो. समीर (20) शामिल है. इनके पास से एक देशी पिस्तौल, जिंदा गोली और लोहे का चापड़ जब्त किया गया. ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए संजय नगर नाला के पास इकट्ठा हुए थे.
इसका खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि ये तीनों ने 14 दिसंबर की शाम निरंजन दास पर चापड़ से हमला कर घायल किया था. केवल यहीं नहीं बिष्टुपुर खाऊ गली फायरिंग में भी मो. वाजिद अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. इन तीनों का अपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है


