फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर बर्मामाइंस इस्टप्लांट बस्ती में अंग्रेजी नव वर्ष के अवसर पर 1 जनवरी 2026 दिन गुरुवार को समस्त भक्तजनों के कल्याणार्थ विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में मंदिर समिति के अध्यक्ष गलविंदर सिंह ग्वाले ने बताया कि आज कल सभी लोग अंग्रेजी नव वर्ष के अवसर 1 जनवरी के दिन मंदिर में पूजा पाठ कर नव वर्ष में सुख, समृद्धि व शांति की कामना करते है.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति द्वारा सभी भक्तों के कल्याणार्थ विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की जाएगी. वहीं भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि वैसे मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रुप से उमाशंकर बेरा,सुजीत राउत,हरिशचंद्र प्रसाद,अरुण प्रसाद, दुर्गानंद दुबे, राजीव कुमार झा, रंजीत, अजीत सहित समिति के अन्य सदस्य सक्रिय है.


