फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं जिला पर्यवेक्षक बलजीत सिंह बेदी के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत सुसनीगड़ीया पंचायत के खासमहल सुकट खान चौक के समीप जमशेदपुर ग्रामीण प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर के अध्यक्षता में पर्चा वितरण आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परविंदर सिंह शामिल हुए.
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखण्ड संगठन प्रभारी राजा सिंह राजपूत, संजय सिंह आजाद, शफीअहमद खान, अमरजीत नाथ मिश्र, वरिष्ठ नेता रंजीत सिंह, राजेन्द्र सिंह, टाटानगर मण्डल अध्यक्ष मुन्ना मिश्र, आशुतोष सिंह, शाहनवाज अहमद खान, फिरोज खान, कौशल प्रधान शामिल हुए.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि परविंदर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने दुर्भावनापूर्ण उद्देश्य से महात्मा गाँधी राष्ट्रीय गारंटी रोजगार अधिनियम 2005 (मनरेगा) को छिन्न-भिन्न करते हुए मुल स्वरूप को ही बदल कर मजदूर के रोजगार को ही समाप्त करने पर तुल गई है. कांग्रेस सरकार में 90% केंद्र सरकार राशि उपलब्ध कराती थी, लेकिन मोदी सरकार ने केंद्र का हिस्सा 60% कर के राज्य सरकार को 40% राशि के चक्कर में डाल दिया है.
कांग्रेस पार्टी ने ठाना है कि पंचायत एवं ग्राम स्तर पर पहुँच कर मजदूरों के हकों के हर हाल में दिलाने के लिए मनरेगा को मुल रूप में वापस लाने के लिए कटिबद्ध है। यह संग्राम अब पंचायत-पंचायत तक गुंजेगी।
कार्यक्रम में लखन सिंह, टोनी सिंह, पप्पू दुबे, मनोज पासवान, अजय यादव, अशोक शर्मा, अजय कुमार साहू आदि उपस्थित थे.


