फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र की खड़िया कॉलोनी में उपमुखिया पति और सीएससी संचालक तारापदो महतो की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बिरसानगर निवासी विकास दुबे और अभिषेक कुमार उर्फ गोलू शामिल हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक देसी कट्टा, वारदात में प्रयुक्त बाइक और खून लगा चाकू भी बरामद किया है। यह मामला जमशेदपुर जिला के पूर्वी सिंहभूम से जुड़ा हुआ है।
बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि तारापदो महतो की हत्या जमीन विवाद के कारण की गई थी। इस हत्या की साजिश घाटशिला जेल में बंद आर्म्स एक्ट के आरोपी जितेंद्र दुबे ने रची थी। एसपी के अनुसार, जितेंद्र ने जेल में रहते हुए अपने भाई छोटू गोराई के जरिए शूटरों की व्यवस्था कराई। छोटू गोराई ने जगरनाथ गोराई को डेढ़ लाख रुपये में हत्या के लिए तैयार किया।
इसके बाद जगरनाथ गोराई ने विकास दुबे और अभिषेक कुमार को 10–10 हजार रुपये का लालच देकर हत्या में शामिल किया।
वारदात के दिन सभी आरोपी बाइक से खड़िया कॉलोनी पहुंचे। जब तारापदो महतो अपनी दुकान बंद कर रहा था, उसी दौरान अभिषेक और जगरनाथ दुकान के अंदर घुसे। पहले अभिषेक ने चाकू से हमला कर तारापदो को घायल किया, फिर जगरनाथ ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।


