गोलमुरी 10 नंबर बस्ती में रहने वाले कर्मचारियों को भी मिले क़्वार्टर की सुविधा
टाउनशिप में सफाई शुल्क लेने के मामले का भी विरोध, बहाली पर भी गंभीर
फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में टाटा टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक यूनियन अध्यक्ष राकेशवर पांडे की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में सबसे पहले अपने से बिछड़े हुए साथियों की याद में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके उपरांत यूनियन के आय-व्यय एवं सावधि खातों की जानकारी कार्यकारिणी के सदस्यों के सामने रखी गई, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया.

कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रमुखता से उठाये ये मुद्दे
कंपनी के सभी डिपार्टमेंट में मैनपावर की समस्या चल रही है. उसका जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए. साथ टाटा स्टील लिमिटेड टिनप्लेट डिवीजन के अंतर्गत कर्मचारी पुत्रों की भर्ती होनी चाहिए.
गोलमुरी 10 नंबर बस्ती में रह रहे कर्मचारियों को कंपनी के क्वार्टर की सुविधा मिलनी चाहिए.
टाटा स्टील लिमिटेड के अनुसार ही टिनप्लेट डिवीजन का भी ग्रेड रिविज़न होना चाहिए.
डीए रेट ₹4 प्रति पॉइंट होना चाहिए.
सीआरएम-3 में प्रबंधन के द्वारा मैनपावर की भर्ती शुरू कर देनी चाहिए और कर्मचारी पुत्रों को ही मौका मिलना चाहिए.
टिनप्लेट टाउनशिप में पहले प्रबंधन के द्वारा जगह-जगह दवा का छिड़काव किया जाता था. साफ सफाई की जाती थी, लेकिन अब उसे छिड़काव के लिए जुस्को के द्वारा पैसा चार्ज किया जाता है, जो नहीं करना चाहिए. यह सारी सुविधाएं कंपनी के कर्मचारियों को मुफ्त में मिलती थी.
टू व्हीलर की पार्किंग भी टाटा स्टील की तर्ज पर कंपनी के अंदर ही होनी चाहिए.
टाटा टेक्निकल सर्विसेज लिमिटेड में भर्ती नहीं हो करके टिनप्लेट डिवीजन में टाटा स्टील लिमिटेड के अंतर्गत कर्मचारियों की बच्चों की नौकरी होनी चाहिए.
टिनप्लेट अस्पताल में भी कैंटीन की सुविधा होनी चाहिए और अस्पताल एवं सिक्योरिटी विभाग के सभी कर्मचारियों को यूनिफॉर्म जल्द मिलना चाहिए.
कंपनी द्वारा नए अलॉटमेंट हुए क्वार्टरों में जिस तरीके से मेंटेनेंस करके कंपनी को हैंडोवर करना है. वह सही तरीके से काम नहीं हो रहा है. कंपनी क्वार्टर में पानी के टंकी की व्यवस्था भी प्रबंधन को करनी चाहिए.
एनएस-9 के बाद एनएस-12 तक के ग्रेड को बढ़ाना चाहिए.
ग्रेड नहीं होने के कारण प्रबंधन के पास मजदूरों का पैसा रुका हुआ है उसे एडवांस एरियर और इंटरेस्ट के साथ देना चाहिए.
प्लांट में कर्मचारी कैंटीन भी नहीं जा पा रहे हैं. छुट्टी भी नहीं मिल रही है एवं ग्रेड जल्द ही होना चाहिए.
सभा में ये थे उपस्थित
इस सभा में अध्यक्ष राकेशवर पांडे, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट साईं बाबू राजू, वाइस प्रेसिडेंट वकील खान, जगजीत सिंह, सहायक सचिव संजय कुमार, अमृत कुमार झा, निरंजन महापात्र, विनय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष संग्राम किशोर दास, सह-कोषाध्यक्ष सूर्य भूषण शर्मा, कार्यकरणी सदस्य- मुन्ना खान, राकेश कुमार दिलबागी, सुशील कुमार दास, सुकेश कुमार मिश्रा, गजराज सिंह, कुंदन कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, नवजोत सिंह सोहल, अनिल कुमार, लोकनाथ पांडे, पी रवि शंकर,अमरजीत सिंह, श्रीमती मिट्ठू दत्ता, अभियानन्द कुमार, अंकित कुमार सिंह, चंदन कुमार तिवारी आदि.


