फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड में नगर पालिका नगर निगम और नगर परिषद यानी नगर निकाय चुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया गया है. झारखंड के चुनाव आयुक्त अलका तिवारी ने राजधानी रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी आधिकारिक घोषणा की. इसके साथ ही पूरे झारखंड में एक बार फिर से आचार संहिता लागू हो गई है. पूरे झारखंड में एक साथ चुनाव कराया जाएगा.
28 जनवरी को निर्वाचन की सूचना प्रकाशित की जाएगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक 29 जनवरी से 4 फरवरी तक सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 तक नामांकन की प्रक्रिया होगी. 5 फरवरी को नामांकन की समीक्षा होगी. 6 फरवरी तक नामांकन करने वाले अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 7 फरवरी को निर्वाचन का चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा. मतदान 23 फरवरी को सुबह 7:00 से शाम के 5:00 तक होगी. 27 फरवरी को मतगणना सुबह 8:00 से शुरू होगी. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने यह भी साफ किया है कि मतदान पुराने तरीके वैलेट पेपर से ही होगी.


