फतेह लाइव, रिपोर्टर
साकची स्थित होटल डी हैंमरे में ग्लैम इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग के द्वारा देश भर से आए डिजाइनरों ने अपनी प्रतिभा को उभारा. कार्यकम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुआ. मुख्य अतिथि भरत सिंह, अमरप्रीत सिंह काले, दिनेश कुमार, हरि सिंह राजपूत, रंजन सिंह, पूनम वर्मा ने आयोजक सदस्यों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया. सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर किया गया. इस कार्यक्रम में हिना मिराज प्रभाकर, स्त्यजित सिंह राजपूत और आशा सिंह का विशेष योगदान रहा. लगभग 70 ड्रेस जीआईएफडी के छात्रों ने विभिन्न डिजाइनर ड्रेसेस को पहन कर करीब 30 मॉडलों द्वारा मौजूद अतिथियों और शहर के लोगों के बीच प्रस्तुत किया. कार्यकम की संचालक एंकर दीपिका प्रधान रही.
इसे भी पढ़ें : Giridih : ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के बैनर तले बीटी फिल्ड में भव्य जरासंध महोत्सव मनाया गया