• अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित कर आपसी भाईचारे का किया संदेश प्रसारित

फतेह लाइव, रिपोर्टर

कीताडीह स्थित शेरू खान के आवास पर रमजान के पावन महीने के समाप्ति के अवसर पर ईद मिलन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ. इस खुशनुमा मौके पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, पूर्वी सिंहभूम के जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य कविता परमार, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, और समाजसेवी संतोष चौबे को शेरू खान द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. इस समारोह में एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी गई.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने गांधी आश्रम में नारायण भोज का किया आयोजन

समारोह में अतिथियों को सेवई, लच्छा, ड्राई फ्रूट, फल और मिठाइयों जैसे विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए, जिससे माहौल और भी खुशनुमा बन गया. इस कार्यक्रम ने न केवल त्योहार की खुशियों को साझा किया बल्कि आपसी प्रेम और सौहार्द का भी संदेश दिया. शेरू खान के अलावा अन्य स्थानीय निवासियों ने भी इस समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version