• वासंत नवरात्र पर समता के संदेश के साथ आयोजित हुआ विशेष भोज

फतेह लाइव, रिपोर्टर

वासंत नवरात्र के पावन अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत द्वारा गांधी आश्रम, देवनगर, बाराद्वारी में नारायण भोज का भव्य आयोजन किया गया. इस पुण्यकार्य का संयोजन प्रांत उपाध्यक्ष एंजिल उपाध्याय ने किया, जिसमें 63 सदस्यों ने भाग लिया. भोज के दौरान सभी ने आपस में भाईचारे और समता के संदेश को साझा किया.

इसे भी पढ़ें Musabani : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने पूर्व मुखिया सुतामनी सोरेन को दी श्रद्धांजलि

ग्राहक पंचायत ने समता मूलक समाज के निर्माण पर दिया जोर

इस अवसर पर प्रांत पर्यावरण प्रमुख डॉ. अनीता शर्मा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सरिता सिंह, पूर्वी सिंहभूम महिला आयाम की सह प्रमुख रीना पारितोष, और अन्य सदस्य जैसे मोहित अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, पारितोष चौधरी ने सक्रिय रूप से भाग लिया. प्रांत उपाध्यक्ष एंजिल उपाध्याय ने कहा कि ग्राहक पंचायत का उद्देश्य समता मूलक समाज का निर्माण है, और नारायण भोज इसी उद्देश्य को साकार करने का एक प्रयास है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version