फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा तथा निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने मुसाबनी प्रखंड के पारुलिया पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय सुतामनी सोरेन को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. मंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को संवेदना दी. इस मौके पर मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, गुड़ाबांधा प्रखंड अध्यक्ष सुरई टुडू, वशिष्ठ नेता कानहु सामंत, सचिव महेश्वर हांसदा, कोषाध्यक्ष पालु माझी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने मिलकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को सांत्वना दी.