फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिखों के 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वीं शहादत को मुख्य रखते हुए रंगरेटा महासभा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने 28 एवं 29 दिसंबर को एग्रीको मैदान में होने वाले शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी एवं चार साहबजादे के शहीदी दिवस को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी में जुट गए हैं.
घर-घर जाकर शहीद बाबा जीवन सिंह जी की जीवन के इतिहास (लिटरेचर )को पहुंचाया जा रहा है, ताकि बाबा जीवन सिंह जी का गौरवमई इतिहास जन जन तक पहुंच सके. रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल ने कहा कि हमें वाहेगुरु ने सेवा करने का मौका दिया है, ताकि लोग बढ़-चढ़कर सामाजिक एवं धार्मिक काम कर सके एवं अपने सिख गुरुओं का बलिदान और उनकी कुर्बानी को जन-जन तक पहुंचा सके.

