फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर में तौकीर उर्फ़ गोरा की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 8 निवासी शद्दाब खान उर्फ़ बिल्ली (27) और कदमा शास्त्रीनगर निवासी शुभम कुमार (25) के रूप में हुई है.

इनके पास से फायरिंग में इस्तेमाल की गई देसी पिस्तौल और मैगजीन बरामद की गई है. बुधवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी दी कि पुलिस को इन दोनों आरोपियों के बिष्टुपुर बीएच एरिया में छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई और उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

इससे पहले इस मामले में घटना के महज छह घंटे बाद अयान उर्फ़ मसूद इक़बाल को भी पकड़ा गया था, जिसने घटना के दौरान फायरिंग की थी. आरोपी सद्दाब के खिलाफ़ विभिन्न थानों में छह आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि गोरा उन्हें लंबे समय से डराता-धमकाता था और उन पर कई बार हवाई फायरिंग भी कर चुका था.

घटना वाले दिन सभी अभियुक्त नशे की हालत में बैठे थे, तभी गोरा का जिक्र होने लगा और उसी समय उस पर हमला करने की योजना बनी. बाद में मौका पाकर उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version