• मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास की सराहना की

फतेह लाइव रिपोर्टर

केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस में शुक्रवार को प्री प्राइमरी नाइट का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडे, विद्यालय के अध्यक्ष डॉ श्रीकांत नायर और प्राचार्य प्रियंका बरुआ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि केरला पब्लिक स्कूल में बच्चों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जो कि अत्यंत सराहनीय है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : विधायक मंगल कालिंदी कुसुम घाट इंटक वेल पहुंचे और निरक्षण किया

उन्होंने बच्चों के विकास के लिए विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है. विद्यालय की प्राचार्य प्रियंका बरुआ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के आत्मविश्वास में इजाफा तो होता ही है, साथ ही उनके चतुर्मुखी विकास में भी मदद मिलती है. उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास की महत्ता पर जोर दिया. कार्यक्रम में डॉ रचना नायर, शरद चंदन, मनोरमा नायर, सुभदीप सरकार, आनंद, सुमन सरकार, रीता रानी, करनदीप सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version