- सेवा के सफल पाँच वर्ष” के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा विशेष कार्यक्रमों की योजना
फतेह लाइव, रिपोर्टर
धनबाद तेतुलमारी की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ‘समर्पण एक नेक पहल’ 31 मई 2025 को अपने पांच वर्षों की सफलता का जश्न मनाएगी. इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसका नाम “सेवा के सफल पाँच वर्ष” रखा गया है. संस्था के केंद्रीय और जिला पदाधिकारीयों ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. संस्थापक और केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान ने बताया कि पांच वर्षों में संस्था ने निरंतर जनकल्याण कार्य किए हैं, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आए हैं. इस दिन को और खास बनाने के लिए रक्तदान शिविर, समाज सेवक सम्मान समारोह, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने सोनिया और राहुल गांधी पर लगाए आरोप – आनंद बिहारी दुबे
राज्य के प्रमुख हस्तियाँ इस कार्यक्रम में होंगे शामिल
कार्यक्रम में राज्य के कई प्रमुख हस्तियाँ और समाज सेवक उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की सभी जानकारियाँ जल्द ही मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक की जाएंगी. यह संस्था की ओर से की गई पहली बैठक थी, और आगे भी इस आयोजन की योजना को लेकर अन्य बैठकें आयोजित की जाएंगी. बैठक में केंद्रीय प्रवक्ता रिंकू भट्टाचार्य, प्रधान सलाहकार चंदन चौहान, धनबाद जिला अध्यक्ष मनोज मंडल, बोकारो जिला अध्यक्ष बिनोद चौहान, और कई अन्य सक्रिय सदस्य मौजूद थे. इस आयोजन को लेकर सभी पदाधिकारियों ने एकजुटता के साथ काम करने का संकल्प लिया.