- फतेह लाइव, रिपोर्टर
एमजीएम थाना क्षेत्र के रिपीट कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार रात की है. घटना के तुरंत बाद परिवार के लोगों ने ज्योति को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार के लोग उसे टीएमएच ले गए. वहां शव को शीतगृह में रखा गया था जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया. युवती के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है. ज्योति कोलकाता के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करती थी. कुछ दिन पहले अपने घर आई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयासों से पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी और कुष्ठ आश्रम को मिली राहत