फ़तेह लाइव,डेस्क
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान ने भारत पर जवाबी हमला करने की नाकाम कोशिश की। गुरुवार रात 8 से 10 बजे के बीच पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर और जैसलमेर के सैन्य ठिकानों को लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलों से निशाना बनाया। भारतीय सशस्त्र बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के चार फाइटर जेट मार गिराए — जिनमें दो अमेरिकी एफ-16 और दो चीनी जेएफ-17 शामिल हैं।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को मिला सम्मान
जैसलमेर और अखनूर सेक्टर में गिरे इन विमानों के दो पायलटों को भारतीय सेना ने जिंदा पकड़ लिया है। इस हमले के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा और चौकसी और कड़ी कर दी गई है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान की गोलाबारी से कई नागरिक इलाकों को नुकसान हुआ है। टूटे हुए घरों की दीवारें, खिड़कियों के शीशे और मलबा अब भी ज़मीन पर बिखरा है। पाक हमलों की आशंका के बीच शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ में सायरन बजाए गए। प्रशासन ने लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है और छतों या बालकनी में न जाने को कहा गया है।