फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्टेशन रोड निवासी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार रात की है. मृतक का नाम नारायण कुमार मंडल (35) है. वह अपने माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. नारायण अपने कमरे में गमछा के सहारे फांसी लगाया.
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक लेथ मशीन ऑपरेटर था. बुधवार शाम वह घर लौटा और खाना खाकर सोने की बात कहकर कमरे में चला गया. जब उसकी पत्नी कमरे में आयी तो वह दरवाजा नहीं खोला.काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों के सहयोग से दरवाजा तोड़ा गया. नारायण फांसी से लटका मिला.
उसे आनन फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने गुरुवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक नशे का आदी था. फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.