- मृतक की पहचान रविंद्रनाथ प्रमाणिक के रूप में की गई, परिजनों को सौंपा गया शव
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली पंचायत के पुरिसिली गांव में मंगलवार सुबह एक युवक की तालाब में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई. मृतक की पहचान रविंद्रनाथ प्रमाणिक (26) के रूप में हुई, जो उड़ियासिली गांव के पास स्थित तालाब में रोज की तरह नहाने गया था. नहाते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगा. आसपास के लोगों ने उसे तालाब से बाहर निकाला और परिजनों के सहयोग से उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जद(यू) की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन विस्तार और जनहित के मुद्दों पर चर्चा
युवक की मौत परिजनों को शोक में डुबो गई
मृतक रविंद्रनाथ प्रमाणिक गांव के एक सैलून में काम करता था और वह तीन भाईयों में सबसे छोटा था. उसकी शादी 2021 में हुई थी, लेकिन आपसी विवाद के कारण पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.