• मृतक के परिवार को मुआवजा और उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर अधिकारियों से हुई वार्ता

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित प्रधानटोला में पाइपलाइन के लिए खुदाई के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में कृष्णा बास्के की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग तेज हो गई. सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह और मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल MGM अस्पताल पहुंचा. जहां उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता की. वार्ता के दौरान धालभूम एडीसी, बीडीओ और सीओ भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भाजपा का जोरदार प्रदर्शन, पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर करने की मांग

6 लाख मुआवजे की घोषणा, घटना की उच्चस्तरीय जांच की भी बात

प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा देने की मांग की और घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की बात रखी. प्रशासन की ओर से मामले को गंभीरता से लिया गया और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया. वार्ता के दौरान 6 लाख मुआवजे पर सहमति बनी. इस अवसर पर मुखिया संघ के अध्यक्ष राकेश मुर्मू, महासचिव कानू मुर्मू, सरस्वती टुडू, जमुना हांसदा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे और उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाने की मांग की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version