फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को में बीते दिनों ही भारी वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई थी. इधर, शनिवार को भी टाटानगर स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हो गया. एक डंपर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक सवार महिला समेत दो की मौत हो गई. घटना के बाद चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.

इधर, गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि इस सड़क में नो इंट्री रहने के बावजूद भारी वाहनों का परिचालन होता है. प्रशासन की लापरवाही से ही सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. बताया जाता है कि मृतक पति-पत्नी हैं और परसुडीह प्रमथनगर के रहने वाले हैं. दोनों एक बाइक पर सवार होकर परसुडीह की तरफ जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।