जमशेदपुर।
सीतारामडेरा थाना में दर्ज कांड संख्या-38/2023, धारा-307/34 ipc & 27 Arms एक्ट के आरोपी को सीतारामडेरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 27 जून को सिविल कोर्ट के गेट नंबर तीन के पास फायरिंग की थी.
इस मामले की जांच के क्रम में पुलिस ने अप्राथमिक अभियुक्त मुकेश कुमार झा निवासी विधापति नगर, नियर विधापति स्कूल, छोटा-गोविंदपर, थाना- गोविन्दपुर को शनिवार को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.