फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा के पक्ष में फिल्म मशहूर फिल्म अभिनेता एवं भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती रोड शो करने के लिए सोमवार को आ रहे हैं। इस रोड शो का आयोजन दोपहर ढाई बजे से किया जाएगा।
रोड शो का प्रारंभ कारगिल चौक, डोरकासाईं से होगा। यह रोड शो बानगोड़ा, कालीमंदिर, बाँधडीह, डोरकासाईं, बीरग्राम, आसनबनी, भुरकडीह ,भावनिडीह, कुलड़ीह, रखामाइंस से गुजरेगी एवं जादूगड़ा चौक में इसका समापन होगा।